120W फास्ट चार्जिंग,16GB रैम और 5160mAh की बैटरी के साथ लॉन्च की गई ये सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
iQOO ने चीन में अपने कस्टमर्स के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। हम iQOO Neo 9 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसमें दो स्मार्टफोन- iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro शामिल है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 26700 रुपये से शुरू होती है। इन फोन में आपको 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारें में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने अपने कस्टमर्स के लिए एक सीरीज लॉन्च की है। यह कंपनी की मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें दो स्मार्टफोन- iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro शामिल है।
जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस सीरीज को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपने iQOO TWS 1e ईयरबड्स और अपनी पहली स्मार्टवॉच iQOO वॉच जैसे प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया है। iQOO Neo 9 सीरीज iQOO Neo 8 की सक्सेसर है, जिसे मई में चीन में लॉन्च किया गया था।इन दोनों डिवाइस में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
iQOO Neo 9 सीरीज की कीमत
- iQOO Neo 9 के 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 यानी लगभग 26,700 रुपये है।
- वहीं इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 लगभग 29,000 रुपये, 16GB + 512GB की कीमत CNY 2,799 यानी लगभग 32,600 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 लगभग 37,200 रुपये है।
- वहीं iQOO Neo 9 Pro के 12GB + 256GB की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 35,000 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 यानी लगभग 38,500 रुपये रखी गई है।
- इसके16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 यानी लगभग 42,000 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 46,500 रुपये है।
- इन दोनों फोन को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन - डुअल-टोन लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ रेड और व्हाइट सोल, नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
यह भी पढ़ें - 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा वाले Samsung के इस फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कीमत से ऑफर्स तक यहां जानें डिटेल
iQOO Neo 9 सीरीज की कीमत
- iQOO Neo 9 सीरीज की दोनों डिवाइस में 6.780-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसे 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट के साथ जोडा गया है।
- प्रोसेसर की बात करें तो iQOO Neo 9 में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जबकि Neo 9 Pro डाइमेंशन 9300 चिपसेट दिया गया है।
- कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे 50MP OIS Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50MPअल्ट्रा-वाइड-एंगल और 8MP सेंसर के साथ जोड़ा गया हैं।सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी यूनिट भी है।
- कनेक्टिविटी के लिए iQOO Neo 9 सीरीज में डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, वाईफाई-7 जैसे फीचर्स मिलते हैं।