Move to Jagran APP

iQOO Neo 9s Pro+ चाइना में लॉन्च: खूबसूरत डिजाइन के साथ 120w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और भी है बहुत कुछ खास

iQOO Neo 9s Pro+ चाइना में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किए गए iQOO Neo 9s Pro के प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। फोन का डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। स्मार्टफोन के लिए 16 जुलाई से पहली सेल लाइव हो रही है। इसे अगले हफ्तों में भारत सहित दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 12 Jul 2024 07:02 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 9s Pro+ चाइना में लॉन्च हो गया है। इसे मई में लॉन्च किए गए iQOO Neo 9s Pro के प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन एक डेडिकेटेड Q1 चिपसेट, सिक्योरिटी के लिए एक अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6K कैनोपी VC लिक्विड कूलिंग और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। फोन कई स्टोरेज वेरिएंट में आया है।

iQOO Neo 9s Pro+ स्टोरेज वेरिएंट

  • 12GB + 256GB RMB 2,999 (लगभग 34,500 रुपये)
  • 12GB + 512GB RMB 3,399 (लगभग 39,200 रुपये)
  • 16GB + 256GB RMB 3,299 (लगभग 38,000 रुपये)
  • 16GB + 512GB RMB 3,699 (लगभग 42,600 रुपये)
  • 16GB + 1TB RMB 4,099 (लगभग 47,200 रुपये)
स्मार्टफोन के लिए 16 जुलाई से पहली सेल लाइव हो रही है। इस फोन को फिलहाल, भारत में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे भारत सहित तमाम मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। 

iQOO Neo 9s Pro+ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स, रेजॉल्यूशन 2800×1260 पिक्सल है।

प्रोसेसर- इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट है, जिसे एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर मिडरेंज में पेश किया जाता है। LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा- इसमें 50MP Sony IMX921 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर (OIS) LED फ्लैश के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल Samsung S5KJN1 सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है।

बैटरी- 120W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh बैटरी दी गई है। इसमें एनएफसी और जीपीएस की सुविधा दी गई है।

ओएस- स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। ओएस OriginOS 4 पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें- OPPO Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 80w फास्ट चार्जिंग और Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस; चेक करें कीमत