Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी के साथ iQOO का ये जबरदस्त फोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स

भारत में आज iQOO Z सीरीज के नए फोन को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन एक बजट डिवाइस है जिसमें 6000 mAh की बैटरी मिलती है। iQOO के इस डिवाइस को इससे पहले चीन और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। आप इस फोन को अमेजन पर खरीदा जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 16 May 2024 12:40 PM (IST)
Hero Image
6000mAh बैटरी के साथ iQOO का ये जबरदस्त फोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo के सब ब्रांड यानी iQOO ने अपने नए फोन iQOO Z9x को आज भारत में लॉन्च किया है।आपको बता दें कि इस डिवाइस को पहले ही चीन और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। देश में iQOO Z9x को अमेजन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा । इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड वेब पेज बनाया है।

यहां हम इस डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9x की कीमत

कीमत की बात करें तो इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB+128GB  की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB  की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये  तय की गई है।

iQOO Z9x दो कलर ऑप्शन -टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में पेश किया गया है। इसे आप IQOO ई-स्टोर और Amazon.in के माध्यम से खरीद सकते है। इस डिवाइस की सेल 21 मई से शुरू हो रही है। 

यह भी पढ़ें- Apple के नए फीचर्स बदल देंगे आईफोन-आईपैड चलाने का अंदाज, कम सुनना और देखना भी नहीं बनेगा अब परेशानी

iQoo Z9x के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- डिस्प्ले की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.72-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- iQOO Z9x में आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसे बेहतर प्रदर्शन और कम उर्जा की खपत के लिए डिजाइन किया गया है।

स्टोरेज- iQoo Z9x में 8GB रैम फीचर और 8GB वर्चुअल रैम मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी- बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन तक की होगी।

कैमरा- iQOO Z9x में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Fusion: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन, फटाफट चेक करें दाम