Itel ने 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया 2,999 रुपये का फोन, Hotspot से एक साथ कनेक्ट हो जाएंगे 8 डिवाइस
आईटेल ने भारत में अपने 4G मैजिक फोन Magic X Pro की घोषणा की। यह हॉटस्पॉट टेथरिंग के साथ 8 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकता है। इसके अलावा डुअल 4G VoLTE के बेहतरीन कॉलिंग अनुभव देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। itel ने शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को भारत में Magic X Pro 4G फोन लॉन्च करने की घोषणा की। इसे कंज्यूमर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और कॉलिंग अनुभव देने के उद्देश्य से पेश किया गया है। बता दें कि इस फोन की कीमत 2,999 है और इसमें आपको दो साल की सर्विस वारंटी भी दी गई है।
मिलती है हाई स्पीड कनेक्टिविटी
बता दें कि मैजिक X Pro में आपको हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी मिलत है, जो 8 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा ये फीचर फोन 12 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, ओडिया, असमिया और उर्दू शामिल हैं।
ट्रांसियॉन इंडिया के CEO अरिजीत तलपात्रा ने कहा कि स्मार्टफोन के युग में फीचर फोन अभी भी कुछ यूजर्स के किए जरूरी हैं, खासकर देश भर के अंदरुनी इलाकों और टियर 3 मार्केट से नीचे वर्ग के लोग इससे प्रभावित है। इन यूजर्स को फीचर फोन का उपयोग आसान लगता है और कई बार वे इसे अपने सेकेंडरी फोन के तौप पर भी उपयोग करते हैं।