Itel P55 Launch: ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, टॉप क्लास फीचर्स और कीमत 10000 रुपये से कम
Itel ने भारत में अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन P55 5G को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से कम है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट 5000mAh बैटरी और फुल एचडी डिस्प्ले दिया गय है। इसके साथ ही कंपनी ने S23+को भी लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की रेस में खुद को हिस्सा बनाते हुए Itel ने भारत में Itel P55 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।
फीचर्स की बात करें तो Itel P55 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने Itel S23+ को भी भारत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 15000 रुपये से कम है।
आईटेल P55 5G की कीमत
- कीमत की बात करें तो Itel P55 5G के 4GB + 64GB की कीमत 9,699 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
- अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो इसे 4 अक्टूबर 2023 से अमेजन पर खरीद सकते हैं। ये फोन नीले या हरे कलर में उपलब्ध हैं।
- इसके अलावा आईटेल वीआईपी स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ डिवाइस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है।
आईटेल P55 5G के स्पेसिफिकेशंस
- Itel P55 स्मार्टफोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।
- कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50MP मैन सेंसर और एक Ai सेंसर मिलता है।
- इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट शामिल हैं।
आईटेल S23 भी हुआ लॉन्च
- Itel ने P55 के साथ itel S23+ को भी लॉन्च किया है। इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
- यह डिवाइस एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर ऑप्शन में आता है।
- फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 500nits पीक ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।
- इस स्मार्टफोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।