itel P55 Series स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ हुए लॉन्च, 7000 रुपये से कम है शुरुआती कीमत
आइटल ने अपने ग्राहकों के लिए itel P55 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ पेश किए हैं। दोनों ही फोन की खूबियों पर से पर्दा हट चुका है। इसी के साथ फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। इस सीरीज की पहली सेल 13 फरवरी को लाइव होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आइटल ने अपने ग्राहकों के लिए itel P55 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ पेश किए हैं।
दोनों ही फोन की खूबियों पर से पर्दा हट चुका है। इसी के साथ फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है।
itel P55
itel P55 पहला ऐसा फोन है जिसे कंपनी 24GB तक वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10 हजार रुपये से कम में पेश करती है। फोन में 50MP डुअल कैमरा और 6.6 इंच का बिग डिस्प्ले मिलता है।
- प्रोसेसर-Unisoc T606 Octa Core
- डिस्प्ले- 6.6 इंच HD+ 90Hz स्क्रीन विद डायनैमिक बार
- रैम और स्टोरेज- 24GB बिग मेमोरी, 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज
- कैमरा- 50M + AI Clear Dual Camera, 8MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी- 5000mAh+18W Fast Charge
itel P55 की कीमत
- itel P55, 4GB+8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 7499 रुपये है।
- 8GB+16GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 8999 रुपये है।
itel P55+
itel P55+ को कंपनी 256GB स्टोरेज के साथ 10 हजार रुपये में पेश करती है। फोन में यूजर्स को 45W फास्ट चार्जिगं की सुविधा मिलती है।
- प्रोसेसर-Unisoc T606 Octa Core
- डिस्प्ले- 6.56 इंच HD+ 90Hz
- रैम और स्टोरेज- 16GB बिग मेमोरी, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
- कैमरा- 50MP + AI Clear Dual Camera, 8MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी- 5000mAh+45W टाइप सी चार्जिंग