iVoomi iPro 3,999 रुपये में भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
iVoomi iPro भारत में लॉन्च हो चुका है।हॉन्ग कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इसे 3,999 रुपये में पेश किया है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 21 Sep 2018 04:08 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। iVoomi iPro गुरुवार को भारत में लॉन्च हो गया। हॉन्ग कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने इसे 4,000 रुपये से भी कम कीमत में भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसकी स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। iVoomi ने इस स्मार्टफोन से उन यूजर्स को टारगेट किया है, जो पांच हजार रुपये से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। iVoomi ने 6 महीने पहले iVoomi i2 Lite को 6,499 रुपये में लॉन्च किया था। ऐसे में जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
iVoomi iPro: कीमत और उपलब्धता
iVoomi ने iPro को भारत में 3,999 रुपये में पेश किया है। यह स्मार्टफोन आपको एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मिलेगा। फोन को तीन कलर वेरिएंट प्लेटिनम गोल्ड, इंडी ब्लू और मैट रेड में लॉन्च किया गया है। इस फोन पर आप Jio Football ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए iVoomi ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है। इस ऑफर में198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर आपको कुल 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
iVoomi iPro: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
iVoomi iPro में 4.95 इंच का FWGAप्लस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 480x960 पिक्सल है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी के मुताबिक इसकी स्क्रीन को एक्स्ट्रा सुरक्षा देने के लिए इसमें शैटरप्रूफ ग्लास पैनल का इस्तेमाल किया गया है।परफॉर्मेंस
iVoomi iPro का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से आपको इसमें कस्टम स्किन स्मार्ट मी ओएस 3.0 मिलता है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। पावर के लिए इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट लगा है। फोन गूगल के एंड्रॉइड गो प्रोग्राम का हिस्सा है।
रैम और स्टोरेज
iVoomi iPro में 1GB की रैम और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।कैमरा
iVoomi iPro में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी iVoomi iPro में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।बैटरी iVoomi iPro में 2000mAh की बैटरी दी गई है।इनसे होगा मुकाबला Micromax Bharat 1 Micromax Bharat 1 में 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। इसका प्रोसेसर ड्यूल कोर 1.1 GHz स्नैपड्रैगन 205 पर काम करता है। फोन में 512MB की रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें पावर के लिए 2000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को आप अमेजन इंडिया से 1970 रुपये में खरीद सकते हैं।Celkon Star 4G Plus Celkon Star 4G Plus में 4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480x800 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर 1.3 GHz का प्रोसेसर दिया गया है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 512MB की रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 1800 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को आप अमेजन इंडिया से 4999 रुपये में खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप