Move to Jagran APP

जियो का फेस्टिवल धमाका! 1299 रुपये में लॉन्च हुआ JioBharat B1 4G, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Jio Bharat B1 Launched in India जियो ने अब चुपचाप देश में Jioभारत B1 सीरीज लॉन्च कर दी है। नई सीरीज में कंपनी ने पहला फोन Jio Bharat B1 नाम से लॉन्च किया है। 4जी फोन कीमत के साथ जियो वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Jio भारत B1 के अंदर 2000mAh की बैटरी है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक्सक्लूसिव JioBahart डेटा प्लान का भी खुलासा किया है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 01:25 PM (IST)
Hero Image
जियो ने अब चुपचाप देश में Jioभारत B1 सीरीज लॉन्च कर दी है। न
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है और इसी समय Jio ने बजट ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो ने अब चुपचाप देश में Jioभारत B1 सीरीज लॉन्च कर दी है। नई सीरीज में कंपनी ने पहला फोन Jio Bharat B1 नाम से लॉन्च किया है।

बता दें, रिलायंस जियो ने इस साल जुलाई में अपनी किफायती इंटरनेट-सक्षम 4G फोन सीरीज Jio Bharat लॉन्च की थी। 4जी फोन कीमत के साथ जियो वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Jio Bharat B1 4G की कीमत

Jio Bharat B1 4G फोन 1299 रुपये की कीमत के साथ आता है। फोन केवल एक कलर ऑप्शन, काले रंग में आता है। ग्राहक फोन को Amazon.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic VS2 फोल्डेबल फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Jio Bharat B1 4G की स्पेसिफिकेशन्स

Jio भारत B1 2.4-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपको अन्य Jio भारत फोन पर मिलने वाले डिस्प्ले से बड़ा है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इसलिए आप इस पर म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। डिजाइन भी अन्य जियो भारत फोन से थोड़ा अलग है। B1 के पीछे की ओर मैट फ़िनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है।

Jio Bharat B1 4G की स्पेसिफिकेशन्स

Jio भारत B1 के अंदर 2000mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चल सकती है। फोन Jio भारत प्लेटफॉर्म पर चलता है जो डिवाइस को JioSaavn ऐप से गाने स्ट्रीम करने, JioCinema ऐप से फिल्में, शो और स्पोर्ट्स स्ट्रीम करने और JioPay ऐप का इस्तेमाल करके UPI भुगतान करने की अनुमति देता है। फोन में एक बिल्ट-इन एफएम रेडियो भी है और यह 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, मिलेंगे कमाल के फीचर्स , यहां जानें कीमत

JioBahart फोन के लिए डेटा प्लान

टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक्सक्लूसिव JioBahart डेटा प्लान का भी खुलासा किया है। JioBahart फोन के लिए दो प्लान उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 123 रुपये और 1234 रुपये है। 123 रुपये का प्लान यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, 1234 रुपये वाला प्लान एक एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 168GB डेटा मिलता है।