50% डिस्काउंट के साथ JioCinema प्रीमियम का नया प्लान हुआ लॉन्च, मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटी
अगर आप जियो सिनेमा देखने के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि जियो सिनेमा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक सलाना जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ आप 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस प्लान को फिलहाल 50% का डिस्काउंट मिल रहा है। आइये इस प्लान के बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के चलते लोग जियो सिनेमा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म आपको बहुत सी खास और नई मूवीज और शोज भी मिलते हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने मंथली सब्सक्रिप्शन के बाद JioCinema प्रीमियम का सलाना प्लान लाया है। कंपनी ने चुपचाप इसे लॉन्च कर दिया है।
इस प्लान के साथ आप बिना ऐड्स के कोई भी शोज या गेम देख सकते हैं। इसमें आपको 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सेस मिलता है। इसकी सालाना योजना की लागत अन्य प्लेटफॉर्म की प्रीमियम सेवाओं की तुलना में सस्ती है। इसके साथ ही कंपनी ने एक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रहा है ,जिसमें इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है।
JioCinema प्रीमियम का सालाना प्लान
- स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शनिवार को एक नए प्लान को पेश किया है। इसकी कीमत 599 रुपये है।
- हालांकि एक इंट्रोडक्टरी प्राइस के कारण आप इसे 50 प्रतिशत छूट के साथ पा सकते हैं। यानी की आपको इसके लिए केवल 299 रुपये देने है और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन आपका हो जाएगा।
- कंपनी ने बताया कि JioCinema प्रीमियम सलाना योजना में एक डिवाइस पर 4K रिजॉल्यूशन पर प्रीमियम कंटेंट की सुविधा होती है। इसमें आप HBO, पैरामाउंट, पीकॉक और वार्नर ब्रदर्स आदि को स्ट्रीम कर सकते हैं।
बंद हो गया ये प्लान
- जियो सिनेमा ने अपने पुराने सलाना प्लान को बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 999 रुपये थी।
- नया प्लान इस प्लान की तुलना में काफी सस्ता है, जो ज्यादातर लोगों को प्लेटफॉर्म को चुनने में मदद करेगा।
- आपको बता दें कि पिछले महीने, JioCinema ने 149 रुपये की कीमत पर एक प्रीमियम फैमिली सब्सक्रिप्शन पेश किया था। जिसे बाद में घटाकर 89 रुपये कर दिया गया है।