JioPhone Prima 4G की सेल हुई शुरू, 2599 रुपये कीमत वाले फोन में चलेगा WhatsApp, UPI और लाइव टीवी
JioPhone Prima Launch जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने के साथ ही इस सेल के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima पेश किया है। इस फोन की कीमत और फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ चुकी हैं। जियो ने नए फोन को 2600 से कम कीमत पर लॉन्च किया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 12:49 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने के साथ ही इस सेल के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima पेश किया है।
इस फोन की कीमत और फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ चुकी हैं। आइए जल्दी से JioPhone Prima की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-
JioPhone Prima के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- JioPhone Prima 4G फोन को कंपनी ने ARM Cortex A53 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। डिस्प्ले- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
रैम और स्टोरेज- जियो का नया फोन 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। फोन 512MB रैम के साथ लाया गया है।
कैमरा- जियो का नया डिवाइस 0.3MP कैमरा के साथ लाया गया है।बैटरी- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 1800mAh बैटरी के साथ पेश किया है।ऑपरेटिंग सिस्टम- जियो का नया फोन JioPhone Prima 4G फोन KaiOS पर रन करता है।कलर- JioPhone Prima 4G फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन येलो और ब्लू में खरीद सकते हैं।