Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JioPhone Prima 4G की सेल हुई शुरू, 2599 रुपये कीमत वाले फोन में चलेगा WhatsApp, UPI और लाइव टीवी

JioPhone Prima Launch जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने के साथ ही इस सेल के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima पेश किया है। इस फोन की कीमत और फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ चुकी हैं। जियो ने नए फोन को 2600 से कम कीमत पर लॉन्च किया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 12:49 PM (IST)
Hero Image
जियो के न्यूली लॉन्च्ड फोन JioPhone Prima की पहली सेल का हुआ एलान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने के साथ ही इस सेल के लिए पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima पेश किया है।

इस फोन की कीमत और फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ चुकी हैं। आइए जल्दी से JioPhone Prima की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

JioPhone Prima के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- JioPhone Prima 4G फोन को कंपनी ने ARM Cortex A53 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। 

डिस्प्ले- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। 

रैम और स्टोरेज- जियो का नया फोन 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। फोन 512MB रैम के साथ लाया गया है।

कैमरा- जियो का नया डिवाइस 0.3MP कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 1800mAh बैटरी के साथ पेश किया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- जियो का नया फोन JioPhone Prima 4G फोन KaiOS पर रन करता है।

कलर- JioPhone Prima 4G फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन येलो और ब्लू में खरीद सकते हैं। 

JioPhone Prima के फीचर्स

जियो फोन में JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews जैसे कई दूसरे ऐप्स प्री-इन्स्टॉल्ड मिल रहे हैं।

JioPhone Prima फोन 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ लाया गया है।

फोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट और ब्लूटुथ वर्जन 5.0 मिल रहा है।

फोन गूगल मैप्स, फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे 1200 ऐप्स को सपोर्ट करता है।

जियो के इस फोन में यूजर्स को 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेंः 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाले Samsung के इस तगड़े फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 10 हजार से ज्यादा की ऐसे करें बचत

JioPhone Prima की कीमत

JioPhone Prima को कंपनी ने 2599 रुपये में लॉन्च किया है। जियो के नए फोन की खरीदारी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की जा सकती है। JioPhone Prima फोन को यूजर्स JioMart Electronics, Reliance digitalऔर Amazon से खरीद सकते हैं।