मात्र Rs 7,499 में घर ले जाएं 24 इंच का Smart LED TV, पढ़ें फीचर्स
JVC ने किफायती स्मार्ट टीवी की रेंज के अंतर्गत 6 नए LED टीवी की घोषणा की है। टीवी की यह नई रेंज Rs 7499 से शुरू होती है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 15 Jun 2019 05:28 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। JVC ने किफायती स्मार्ट टीवी की रेंज के अंतर्गत 6 नए LED टीवी की घोषणा की है। टीवी की यह नई रेंज Rs 7,499 से शुरू होती है। इसमें टीवी का साइज 24 इंच से लेकर 39 इंच तक का है। नए टीवी Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। इन टीवी में स्मार्ट टीवी कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट ब्लूटूथ समेत कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस रेंज में मुख्य लॉन्च JVC 32N3105C है, जिसकी कीमत Rs. 11,999 है।
JVC 32N3105C इंटलेक्चुअल UI के साथ आता है। यह फीचर यूजर की रूचि होम स्क्रीन पर कंटेंट दिखाता है। इसके इंटरफेस में कंटेंट के लिए YouTube और Netflix समेत कई इन-बिल्ट ऐप्स हैं। टीवी का पिक्सल रिजोल्यूशन 1366x768 है। टीवी में 24W साउंड आउटपुट, क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें स्क्रीन कास्टिंग सपोर्ट के साथ-साथ 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, इन-बिल्ट Wi-Fi और एथरनेट कनेक्टिविटी भी मौजूद है। टीवी स्मार्ट रिमोट के साथ आता है।भारतीय टेलिविजन मार्केट में कुछ अन्य स्मार्ट टीवी विकल्प मौजूद हैं। अगर आप नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्लिक करें यहां
रेंज में JVC 32N380C (Rs. 9,999), JVC 24N380C (Rs. 7,499), JVC 32N385C (Rs. 11,999), JVC 39N380C (Rs. 15,999), and JVC 39N3105C (Rs. 16,999) भी मौजूद हैं। JVC ने हाई स्पेसिफिकेशन्स वाले टीवी भी भारत में लॉन्च किये हैं। इसमें JVC 43N7105C और 55N7105 टीवी मौजूद है, दोनों 4K रिजोल्यूशन सपोर्ट करते हैं।
अगर आप Samsung स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर आप ऑनलाइन मौजूद विकल्प देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Vivo Z1 Pro Launch: 5000mAh बैटरी और Snapdragon 712 के साथ जल्द होगा भारत में पेश
Huawei का Hongmeng OS होगा Android से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज: रिपोर्ट्सXiaomi के इन 11 स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android Q अपडेट, जानें आपका फोन इसमें शामिल है या नहीं
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप