Karbonn X21 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगी 3000mAh की बैटरी, कीमत 5000 रुपये से कम
Karbonn X21 स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। यह एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन है और इससे शाओमी वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों के डिवाइस को कड़ी टक्कर मिलेगी। Karbonn X21 स्मार्टफोन में LCD पैनल दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर के बारे में।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 15 Jun 2021 08:03 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Karbonn ने अपना नया हैंडसेट Karbonn X21 घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन है और इससे शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों के डिवाइस को कड़ी टक्कर मिलेगी। Karbonn X21 स्मार्टफोन में LCD पैनल और UNISOC SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी मिलेगी।
Karbonn X21 की स्पेसिफिकेशन Karbonn X21 स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस LCD पैनल है। इसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल और PPI 295 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए UNISOC SC9863 चिपसेट, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Karbonn X21 स्मार्टफोन के रियर पैनल में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8MP का कैमरा दिया है। जबकि इसके फ्रंट में यूजर्स को 5MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 गो एडिशन पर काम करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी Karbonn X21 स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।Karbonn X21 की कीमत कंपनी ने Karbonn X21 स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये रखी है। यह डिवाइस बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। वहीं, इस स्मार्टफोन को Aqua ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इस डिवाइस से मिलेगी कड़ी टक्कर आपको बता दें कि Karbonn X21 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में Gionee Max से कड़ी टक्कर मिलेगी। Gionee Max की बात करें तो इसकी कीमत बजट रेंज में है। कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है।इस स्मार्टफोन में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा bokeh लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।