Move to Jagran APP

बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं शाओमी, इनफिनिक्स और हॉनर के ये स्मार्टफोन्स

शाओमी Redmi Note 5 का इनफिनिक्स और हॉनर के इन स्मार्टफोन्स से होगा महामुकाबला

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sun, 18 Feb 2018 08:28 AM (IST)
Hero Image
बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं शाओमी, इनफिनिक्स और हॉनर के ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। शाओमी के रेडमी नोट 5 की लॉन्चिंग के बाद एक बार फिर बाजार में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शाओमी ने रेडमी नोट 4 के अपग्रेडेड वर्जन को इस साल लॉन्च किया है। शाओमी रेडमी नोट 5 का मुकाबला हॉल ही में लॉन्च हुए हॉनर 9 लाइट और इनफिनिक्स हॉट एस3 से होगा। हम आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप खुद अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुन सकेंगे।

Xiaomi Redmi Note 5- रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। बात करें इसके कैमरे की, तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपए है।

Honor 9 Lite- हॉनर 9 लाइट में 5.65 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन का प्रोसेसर HiSilicon Kirin 659 SoC पर रन करता है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। हॉनर 9 लाइट की कीमत 10,999 रुपये है।

Infinix Hot S3- इनफिनिक्स हॉट S3 में 5.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 मॉडल्स में उपलब्ध है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इनफिनिक्स हॉट S3 की कीमत 8,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला