Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lava X3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , 7000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं कई धांसू फीचर्स

Lava ने भारतीय बाजार में अपने नए किफायती स्मार्टफोन Lava X3 को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 4000mAh की बैटरी और 32GB रैम के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की कीमत 7000 रुपये से कम रखी गई है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 10:38 PM (IST)
Hero Image
Lava launched its new smartphone Lava X3 in India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता लावा ने अपने नए स्मार्टफोन LAVA X3 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले मार्च में कपंनी ने लावा ब्लेज NXT को लॉन्च किया था, जो इसी सीरीज के X2 स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च हुआ है।

LAVA X3 के स्पेसिफिकेशंस

LAVA X3 में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसके साथ ही इस फोन पीछे की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है। बता दें कि फोन में स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp ने पेश किया Accidental delete फीचर, गलती से डिलीट मैसेज को कर पाएंगे अन डू

LAVA X3 का कैमरा

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और एक VGA सेंसर होता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का सेल्फी शूटर भी है है। फोन का रियर कैमरा 1080p में वीडियो शूट करने में सक्षम है और इसमें एआई मोड, ब्यूटी मोड और HDR मोड जैसी कई सुविधाएं हैं। इस डिवाइस में आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो फोन को डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर दती है।

LAVA X3 की कीमत

LAVA X3 को 3GB और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।ये स्मार्टफोन 20 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे। इसके अलावा, कंपनी प्रत्येक Lava X3 के साथ 2,999 रुपये की कीमत का ProBuds N11 नेकबैंड भी दे रही है। बता दें कि ये स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू कलर वेरिएंट में आता है।

यह भी पढे़ं- Google For India 2022: सर्च फीचर अपडेट, डिजिटल पेमेंट और एआई टेक्नोलॉजी से भारत में आएंगे कई बड़े बदलाव