Move to Jagran APP

5000 रुपये से कम कीमत में Lava Z60s लॉन्च, मिल रहा 2200 रुपये का Instant Cashback

लावा ने अपनी जेड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Lava Z60s भारत में लॉन्च कर दिया है, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 25 Aug 2018 07:35 AM (IST)
5000 रुपये से कम कीमत में Lava Z60s लॉन्च, मिल रहा 2200 रुपये का Instant Cashback
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी जेड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Lava Z60s भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को 75,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि कंपनी की जेड सीरीज का यह छठा हैंडसेट है।

Lava Z60s की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

इस फोन की कीमत 4,949 रुपये है। इस फोन के साथ वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। यह ऑफर 15 नवंबर 2018 तक ही वैध है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। कैशबैक वाउचर के तौर पर मिलेगा। यूजर्स को 50 रुपये के 44 वाउचर दिए जाएंगे जिनकी कीमत कुल मिलाकर 2,200 रुपय होती है। इनका इस्तेमाल 198 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज पर किया जा सकेगा। ये वाउचर्स माई जियो एप में दिए जाएंगे।

Lava Z60s के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी/ 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी:

Lava Z60s में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों ही कैमरा एलईडी फ्लैश और बोकेह मोड के साथ आते हैं। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह शार्प क्लिक तकनीक से लैस है। इसकी मदद से हर छोटी से छोटी चीज को कैमरा में कैप्चर किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 घंटे 20 मिनट का टॉकटाइम और 357 घंटे 19 मिनट का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा 5000 रुपये से कम कीमत में मार्केट में कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।

Nokia 1 (2018):

नोकिया ने गूगल के साथ साझेदारी की है, इसके चलते एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म वाला स्मार्टफोन नोकिया 1 लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का पहला एंड्रायड ऑरियो (गो एडिशन) फोन है। नोकिया 1 को भारत में 4,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Mobiistar CQ:

इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 425 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

Realme 2 भारत में 28 अगस्त को होगा लॉन्च, शाओमी Mi A2 को मिलेगी चुनौती

अब फ्लाइट में यात्री 30000 फीट की ऊंचाई पर भी कर पाएंगे कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल

Oppo A5 पावरफुल बैटरी के साथ बजट रेंज में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स