रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर के साथ लेनोवो ने लांच किए 3 सस्ते स्मार्टफोन्स
लेनोवो कंपनी ने अपने तीन नए ए सीरिज के स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिए हैं। ए6600 की कीमत 6,999 रुपये है तो वहीं, ए7700 8,540 रुपये है
नई दिल्ली। लेनोवो कंपनी ने अपने तीन नए ए सीरिज के स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिए हैं। ए6600 की कीमत 6,999 रुपये है तो वहीं, ए7700 8,540 रुपये है। कंपनी ने फिलहाल ए6600 प्लस की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मैट व्हाइट और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध ए6600 और ए6600 प्लस इस महीने से रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ए7700 इस महीने के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये तीनों स्मार्टफोन्स जिओ प्रीव्यू ऑफर के साथ आएंगे।
ए6600 और ए6600 प्लस के फीचर्स:इन दोनों फोन्स में महज एक ही अंतर है। ए6600 1जीबी रैम से लैस है तो वहीं, ए6600 प्लस 2जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इन दोनों फोन में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 9735पी प्रोसेसर दिया गया है। 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ इन दोनों स्मार्टफोन्स में 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट्स में VoLTE सपोर्ट दिया गया है। 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 2300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
ए7700 के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच एचडी डिसप्ले दी गई है। ये फोन मीडियोटेक 6735पी प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनोवो के कार्यकारी निदेशक (मोबाइल बिजनेस ग्रुप) सुधीन माथुर ने बताया कि लेनोवो की ए सीरीज ने पिछले साल काफी बेहतर परफॉर्म किया है। लोगों को इस सीरीज के फोन काफी पसंद आ रहे हैं।
यह भी पढ़े,
अब चुटकियों में होगा बैंकों का काम, आईसीआईसीआई बैंक ने लांच किया सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स
लांच हुआ मोटो का जी4 प्ले स्मार्टफोन, कीमत 9000 रुपये से भी कम