Move to Jagran APP

5,000mAh की बैटरी के साथ Lenovo K12 Note स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo ने नया Lenovo K12 Note सउदी अरब में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को 5000mAh की बैटरी मिली है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 08:14 AM (IST)
Hero Image
Lenovo K12 Note की फोटो gizmochina से ली गई है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lenovo ने नया Lenovo K12 Note सउदी अरब में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को 5,000mAh की बैटरी मिली है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं Lenovo K12 Note की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...    

Lenovo K12 Note की स्पेसिफिकेशन

Lenovo K12 Note स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 662 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Lenovo K12 Note का कैमरा

Lenovo K12 Note स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Lenovo K12 Note की बैटरी और कनेक्टिविटी 

कंपनी ने Lenovo K12 Note स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Lenovo K12 Note की कीमत 

Lenovo K12 Note स्मार्टफोन की कीमत 160 डॉलर (करीब 11,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को सफायर ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारत में पेश किया जाएगा। 

Lenovo A7 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में Lenovo A7 को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस मोबाइल में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Lenovo A7 में ड्यूल रियर एआई कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।