Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lenovo ThinkBook 14 Ryzen एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप ThinkBook 14 से पर्दा उठा दिया है। इस शानदार लैपटॉप में Ryzen 5000 सीरीज का पावरफुल सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 14 इंच के डिस्प्ले के साथ 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 01:16 PM (IST)
Hero Image
Lenovo ThinkBook 14 Ryzen Edition लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lenovo का नया लैपटॉप ThinkBook 14 चीन में लॉन्च हो गया है। इस शानदार लैपटॉप में Ryzen 5000 सीरीज का पावरफुल सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 14 इंच के डिस्प्ले के साथ 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं लेनोवो ThinkBook 14 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

ये भी पढ़ें: 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

Lenovo ThinkBook 14 रेजन एडिशन की स्पेसिफिकेशन

Lenovo ThinkBook 14 रेजन एडिशन में 14 इंच का फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप की स्क्रीन को 180 डिग्री तक खोला जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AMD Ryzen 5 5500U सीपीयू, 16GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है। 

पावरफुल बैटरी है लैस

Lenovo ThinkBook 14 रेजन एडिशन 60Whr बैटरी से लैस है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को थिंकबुक 14 रेजन एडिशन में एचडीएमआई पोर्ट, हेडफोन जैक, कार्ड रीडर, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर और वेबकैम दिया जाएगा।

Lenovo ThinkBook 14 रेजन एडिशन की कीमत 

Lenovo ThinkBook 14 रेजन एडिशन की कीमत 4,699 चीनी युआन (करीब 53,500 रुपये) है। इस कीमत में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह लैपटॉप सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध है। फिलहाल इस लैपटॉप की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें: नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

Lenovo ThinkPad X13 Gen 2 

बता दें कि कंपनी ने फरवरी में Lenovo ThinkPad X13 Gen 2 लैपटॉप को लॉन्च किया था। Lenovo ThinkPad X13 Gen 2 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर (करीब 93,961 रुपये) है। कंपनी ने Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप के इंटेल मॉडल में 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसके साथ ही लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए vPro सपोर्ट के साथ 11 जनरेशन की लेटेस्ट इंटेल कोर आई7 चिपसेट मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप 1080p वेबकैम और Windows Hello biometric सपोर्ट से लैस है।

कनेक्टिविटी के लिए Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप में वाई-फाई, 5G, दो यूएसबी-ए पोर्ट, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक फुल साइज एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में पावरफुल बैटरी मिलेगी।