Move to Jagran APP

Lenovo ने लॉन्च किए Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo ने अपने टैबलेट सेगमेंट में दो नए टैबलेट Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i को बाजार में उतारा है। इनके साथ डिचेबल ब्लूटूथ कीबोर्ड बंडल में दिया गया है (फोटो साभार Lenovo)

By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 27 May 2020 04:51 PM (IST)
Lenovo ने लॉन्च किए Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक इंडस्ट्री में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अब कंपनियां लगातार नए स्मार्टफोन और डिवाइसेज बाजार में उतार रही हैं। Lenovo भी इसमें पीछे नहीं है, कंपनी ने ने अपने टैबलेट सेगमेंट में दो डिवाइस शामिल करते हुए Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i को लॉन्च किया है। जो कि कंपनी के पहले कंवर्टिबल डिवाइसेज हैं और इनके साथ डिचेबल ब्लूटूथ कीबोर्ड को भी पेश किया गया है। ये टैबलेट 2 इन वन विंडोज 10 पर काम करते हैं और इनमें LTE सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से।

Lenovo Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i की कीमत

Lenovo Yoga Duet 7i की कीमत EUR 1,199 यानि लगभग 99,300 रुपये है और इसके साथ फोलियो कीबोर्ड और ई-कलर पेन भी उपलब्ध होगा। यह टैबलेट जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं IdeaPad Duet 3i की शुरुआती कीमत EUR 429 यानि करीब 35,500 रुपये और इसकी सेल जुलाई में शुरू की जाएगी। बता दें कि कंपनी इन टैबलेट के साथ Lenovo Smart Tab M10 FHD Plus को भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत EUR 229 यानि करीब 18,900 रुपये है। 

Lenovo Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i

Lenovo Yoga Duet 7i में 2160x1350 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 13 इंच 2K टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट उपलब्ध है। डिवाइस का वजन 799 ग्राम है और यह Intel 10th Gen पर काम करता है। इसमें 16GB रैम दी गई है जिसमें 1TB PCIe SSD की सुविधा उपलब्ध है। टैबलेट में 5MP का बैक कैमरा और 5MP का इंफ्रारेड कैमरा दिया गया है। इसमें उपयोग की गई बैटरी 12.3 घंटे का बैकअप दे सकती है। डिवाइस में तीन यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और हेडफोन जैक दिए गए हैं। 

वहीं IdeaPad Duet 3i के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 10.3 इंच का फुल एचडी  डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है और इसका वजन 600 ग्राम है। यह डिवाइस Intel Pentium N5030 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 128GB eMMC स्टोरेज दी गई है। टैबलेट की बैटरी 9 घंटे की लाइफ देने में सक्षम है। इसमें दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है।