Move to Jagran APP

Lenovo Z6 Pro क्वॉड कैमरे और 5G के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Z6 Pro की सबसे खास बात यह है कि इसे Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:34 PM (IST)
Hero Image
Lenovo Z6 Pro क्वॉड कैमरे और 5G के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Lenovo Z6 Pro को आज चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही लीक हो चुके थे। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसे Qualcomm Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन को चीन में CNY 2899 (लगभग 30,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट को CNY 2999 (लगभग 31,119 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट को CNY 3799 (लगभग 39,421 रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट 12GB+512GB को CNY 4999 (लगभग 51,873 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Lenovo Z6 Pro के फीचर्स

Lenovo Z6 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 640 एसओसी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ X50 5G मोडम दिया गया है। फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB में आता है। Lenovo Z6 Pro एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Lenovo Z6 Pro के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन से आप 100 मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें USB Type-C, ड्यूल 4G VoLTE सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का भारत में Samsung Galaxy S10 सीरीज से मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें:

Redmi 7 24 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, बजट रेंज में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Samsung Galaxy A70 Vs Xiaomi Poco F1: परफॉर्मेंस के मामले में किसका पलड़ा भारी?

Apple iPhone 2019 सीरीज में होने वाला है बड़ा बदलाव, ट्रिपल रियर कैमरे समेत जुड़ेंगे ये खास फीचर्स