Move to Jagran APP

IFA 2018 से पहले LG G7 One और G7 Fit लॉन्च, बड़ा डिस्पले और 4 जीबी रैम है खासियत

IFA की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है। खबरों की मानें तो इस इवेंट के दौरान ही इन दोनों हैंडसेट्स की झलक देखने को मिल सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 01:00 PM (IST)
Hero Image
IFA 2018 से पहले LG G7 One और G7 Fit लॉन्च, बड़ा डिस्पले और 4 जीबी रैम है खासियत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने IFA 2018 इवेंट से पहले अपने दो नए हैंडसेट LG G7 One और LG G7 Fit लॉन्च कर दिए हैं। IFA की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है। खबरों की मानें तो इस इवेंट के दौरान ही इन दोनों हैंडसेट्स की झलक देखने को मिल सकती है। LG G7 One और LG G7 Fit फीचर्स के मामले में एक जैसे हैं। इनमें केवल प्रोसेसर और स्टोरेज का ही फर्क है। कंपनी ने इनकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

LG G7 One के फीचर्स:

यह एंड्रॉइड वन आधारित फोन है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.1 इंच का क्ववाड एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3120 है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.6 अर्पचर, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एफ/1.9 अर्पचर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियोऔर 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LG G7 Fit के फीचर्स:

LG G7 Fit में सभी फीचर्स LG G7 One की तरह ही दिए गए हैं। लेकिन दो मुख्य अंतर हैं। LG G7 Fit क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। जबकि LG G7 One क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। वहीं, LG G7 Fit में दो स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। पहला वेरिएंट 32 जीबी से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 64 जीबी से लैस है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Poco F1 और Honor Play की पहली सेल आज, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स

Realme 2 बनाम Nokia 2.1 बनाम Redmi note 5: जानें 10000 रुपये से कम में कौन है बेहतर

थर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत