Move to Jagran APP

CES 2019: LG ने लॉन्च किया पहला मुड़ने वाला टीवी Signature OLED TV R

इस टीवी का प्रोटोटाइप CES 2018 में दिखाया गया था। लेकिन इसके प्रोटोटाइप से काफी बेहतर लगता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:58 AM (IST)
CES 2019: LG ने लॉन्च किया पहला मुड़ने वाला टीवी Signature OLED TV R
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2019) में रोलेबल स्क्रीन वाला टीवी पेश किया है। इसका नाम LG Signature OLED TV R है। यह 65 इंच का रोलेबल स्क्रीन के साथ OLED TV है। यह टीवी बाहर नहीं दिखता है क्योंकि यह एक डिब्बे के अंदर रोल होकर आता है। इस टीवी का बेस म्यूजिक सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि यह एक डॉल्बी एटमॉस फ्रंट-फायरिंग साउंडबार है। इस फोन को 2019 के बीच में लॉन्च किया जाएगा। इस टीवी का प्रोटोटाइप CES 2018 में दिखाया गया था। लेकिन इसके प्रोटोटाइप से काफी बेहतर लगता है।

जानें टीवी के बारे में:

अगर टीवी को बंद कर दिया जाएगा तो यह एक फर्नीचर की तरह लगता है। इसका जो लंबा स्टैंड दिया गया है वो एक स्लीक सिल्वर बॉक्स है। वहीं, डॉल्बी म्यूजिक साउंड सिस्टम के ऊपर स्लाइडिंग डोर लगा है जिसके हटने से स्क्रीन ऊपर की तरफ आती है। इसकी पावर बंद करते ही टीवी वापस बॉक्स में चला जाता है। LG ने इसके लिए एक स्पेशल डिजाइन पेज बनाया है जिसमें वाइड स्क्रीन शेप दिया गया है। इसमें एक मौसम की जानकारी के साथ एक घड़ी दी गई है जिसमें निजी फोटो या मूविंग एंबियंट डिजाइन दिया गया है।

50,000 बार किया गया टेस्ट:

इस टीवी को बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी स्क्रीन को बिना लेटरबॉक्स के 21:9 अल्ट्रा-वाइडस्क्रीन पर मूवीज भी देखी जा सकती हैं। म्यूजिक बजते समय इसकी स्क्रीन पूरी तरह से गायब हो जाती है। इसका साउंड सिस्टम आपके ब्लूटूथ से भी कनेक्ट हो जाता है। जब यह अनरोल होकर टीवी की शेप लेता है तो यह काफी ठोस नजर आता है। LG के इस टीवी को 50,000 बार रोल अप और डाउन कर टेस्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप इसे एक दिन में 8 बार ऑन-ऑफ करते हैं तो यह टीवी 17 साल तक चल सकता है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC पर एक ID से इस तरह करें 12 टिकट बुक

Apple अपने नए IPhone XI में देगा ट्रिपल रियर कैमरा! जानें लॉन्च तारीख समेत अन्य डिटेल्स

Honor 10 Lite आज रात 8 बजे भारत में होगा लॉन्च, 24MP सेल्फी कैमरा समेत ये होंगी