Move to Jagran APP

LG Q9 One स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Android 9 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इस फोन को एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 12 Feb 2019 05:47 PM (IST)
Hero Image
LG Q9 One स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Android 9 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने कुछ समय पहले Q9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने LG Q9 One लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। फिलहाल इस फोन को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। इसे भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

LG Q9 One की कीमत और उपलब्धता:

LG Q9 One की दक्षिण कोरिया में कीमत 599,500 कोरियान वॉन यानी करीब 37,900 रुपये है। इसे मोरक्कन ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर 15 फरवरी से LG U+ पर उपलब्ध कराया जाएगा।

LG Q9 One के फीचर्स:

जैसा की हमने आपको बताया यह फोन एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इसमें 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3120 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.6 है। साथ ही इसमें HDR10 और OIS सपोर्ट भी मौजूद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने केल ए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे क्वालकॉम क्विक चार्ज 3 तकनीक के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy F फोल्डेबल फोन 20 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

Flipkart I Love Mi Days सेल, Redmi Note 6 Pro से Poco F1 तक मिल रहा भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy M20 और M10 की तीसरी फ्लैश सेल, मिलेगा 3000 रु से ज्यादा का बेनिफिट