दुनिया का सबसे छोटा मिनी पीसी Liva Q भारत में 13500 रुपये में लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स
जानें दुनिया के सबसे छोटे विंडोज पर आधारित मिनी पीसी की डिटेल्स
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। इलाइटग्रुप कंप्यूटर सिस्टम ने Liva Q नाम से मिनी पीसी लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है की यह दुनिया का सबसे छोटा विंडोज पर आधारित मिनी पीसी है। डिवाइस की मेजरमेंट 70 x 70 x 31.4mm और वजन 260 ग्राम है। मिनी पीसी में 4GB रैम, 32GB eMMC स्टोरेज और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 15500 रुपये रखी गई है। 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के विकल्प में बिना ऑपरेटिंग वाला मिनी पीसी 13500 रुपये में लिया जा सकता है। पीसी वायरलेस कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है।
मिनी पीसी के अन्य फीचर्स:
Liva Q में इंटेल अपोलो लेक SoC दिया गया है। इसमें 4K कंटेंट बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में डिवाइस में RJ45 LAN कनेक्टर, ब्लूटूथ 4.1, एचडीएमआई 2.0 पोर्ट आदि दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। दूसरी डिवाइसेज के लिए इसमें दो यूएसबी स्लॉट्स दिए गए हैं। यह VESA माउन्ट के साथ आता है। इससे यूजर्स पीसी को मॉनिटर या टीवी के पीछे टांग भी सकते हैं।सबसे छोटे मिनी पीसी के अलावा जानते हैं, अब तक किन कंपनियों ने दुनिया में पेशलि बार स्पेशल फीचर पेश किए।AKA Swift 7
हाल ही में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो(CES 2018) में एसर ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप एसर AKA Swift 7 लॉन्च किया है। लैपटॉप 8.98 एमएम पतला है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। कंपनी ने दावा किया है कि यूर्जस की सुविधाओं को देखते हुए लैपटॉप को डिजाइन किया गया है। लैपटॉप इतना हल्का है कि इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। जानते हैं कि एसर स्विफ्ट 7 में और कौन सी खासियत हैं?
OnePLus 6 फीचर लीक से Mate SE Mi TV की लॉन्चिंग तक: 7 दिनों की बड़ी टेक खबरें
सैमसंग से नोकिया तक, जानिए कितने सस्ते हो गए आपके पसंदीदा स्मार्टफोन्स
गोरिल्ला ग्लास: क्यों होता है इतना मजबूत और क्यों पड़ा यह नाम, जानिए सबकुछ
स्मार्टफोन से चलेगा यह कूलर, कम कीमत में मिल रहे हैरान करने वाले फीचर्स
भारत में Netflix और हॉटस्टार को टक्कर देने के लिए तैयारी में अमेजन वीडियो