Move to Jagran APP

Mac Mini 2018 75900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर डिटेल्स

नए Mac Mini पुराने मॉडल के मुताबिक 5 गुना तेज है। इसमें 6 कोर तक प्रोसेसर दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 07:19 PM (IST)
Mac Mini 2018 75900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें फीचर डिटेल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल ने iPad Pro के साथ Mac Mini भी लॉन्च किया है। वर्ष 2014 के बाद कंपनी ने Mac Mini के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया था। कंपनी के मुताबिक, नए Mac Mini पुराने मॉडल के मुताबिक 5 गुना तेज है। इसमें 6 कोर तक प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही कुछ चुनिंदा देशों में 64 जीबी तक स्टोरेज और फ्लैश स्टोरेज के विकल्प भी दिए जाएंगे। वहीं, Mac Mini में Apple T2 सिक्योरिटी चिप का इस्तेमाल किया गया है।

Mac Mini की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स:

भारत में Mac Mini की शुरुआती कीमत 75,900 रुपये है। अमेरिका और भारत में 7 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। यह 4.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर 8 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें यूजर्स को 2 टीबी तक की एसएसडी स्टोरेज दी जाएगी। लेकिन भारत में केवल 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही उपलब्ध जाएगा। इसमें 4 थंडरबोल्ट 3 USB Type-C पोर्ट, 1 HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB Type-A, ऑडियो जैक और गीगाबाइट ईथरनेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4K और 5K तक थंडरबोल्ट डिस्प्ले सपोर्ट भी दिया गया है।

Mac Mini दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों मॉडल्स स्पेस ग्रे कलर में ही बेचे जाएंगे। बेस वेरिएंट 3.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम (2666 मेगाहर्ट्ज) और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस है। वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट की भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इसकी अमेरिका में कीमत 1,099 डॉलर है। इस मॉडल में 3.0 गीगाहर्ट्ज 6-कोर इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम (2666 मेगाहर्ट्ज) और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0 का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

iPad Pro 2018 हुआ लॉन्च, फेस आईडी और 1TB इंटरनल स्टोरेज समेत ये हैं खासियतें

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

अमेजन की Great Indian Festival सेल 2 नवंबर से होगी शुरू, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई ऑफर्स