Move to Jagran APP

Apple WWDC 2022 : नए MacBook Air और MacBook Pro की हुई लॉन्चिंग, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

WWDC 2022 ऐपल की सलाना डेवलपर्स कांफ्रेस 2022 में iOS 16 का ऐलान हुआ। साथ ही कुछ नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग हुई। इसमें नई जनरेशन चिपसेट M2 पॉवर्ड MacBook शामिल है। साथ ही MacBook Pro को लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 07:52 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - MacBook Pro File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple WWDC 2022: ऐपल (Apple) ने अपने सालाना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2022) में नए ऐपल मैकबुक (Macbook), मैकबुक प्रो (MacBook Pro) को लॉन्च किया है। इन्हें स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, मिडनाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें नई जनरेशन M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि पिछली M1 चिपसेट के मुकाबले ज्यादा पावर इफिशिएंट है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कीमत

  1. MacBook Air M1 - 999 डॉलर
  2. MacBook Air M2 - 1199 डॉलर
  3. MacBook Pro M2 - 1299 डॉलर
  • MacBook Air M2 की भारतीय कीमत 119,900 रुपये है। जबकि स्टूडेंट्स के लिए MacBook Air 109,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
  • 13 इंच वाले MacBook Pro M2 की शुरुआती कीमत 129,900 रुपये है। यह डिवाइस स्टूडेंट्स के लिए 119,900 रुपये में बिक्री के लिए आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स

नए MacBook Air में 13.6 इंच की लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पहले के मैकबुक के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। 13.6 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पहले से 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। इसमें 1 बिलियन कलर दिए गए हैं। इसमें 1080 पिक्सल कैमरा दिया गया है। MacBook Air में 1080 का फ्रंट कैमरा दिया गया है। MacBook Air में क्वॉड स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही तीन माइक दिए गए हैं। कीबोर्ड टच आईडी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसको 67W एडॉप्टर की मदद से 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वही सिंगल चार्ज में MacBook में 18 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। 13 इंच वाले MacBook Pro में 20 घंटे का प्लेबैक मिलेगा।