Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MediaTek ने पेश किया Dimensity 8300 प्रोसेसर, मिलेगा 3 गुना बेहतर AI परफॉरमेंस; जानें नए चिपसेट की खूबियां

MediaTek Dimensity 8300 Chipset Launched मीडियाटेक ने कहा कि डाइमेंशन 8300 चिपसेट से पॉवर्ड स्मार्टफोन इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च होंगे। लॉन्च हुआ नया चिपसेट पुराने की की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस और 30 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है। मीडियाटेक का दावा है कि डाइमेंशन 8300 फुल जेनरेटिव एआई सपोर्ट के साथ आता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 21 Nov 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
डाइमेंशन 8300 चिपसेट से पॉवर्ड स्मार्टफोन इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ताइवानी फैबलेस चिप निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने मंगलवार को जेनरेटर एआई फीचर, पावर एफिसिएंस और कनेक्टिविटी पर ध्यान देने के साथ प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन के लिए नया MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट लॉन्च किया है।

मीडियाटेक ने कहा कि डाइमेंशन 8300 चिपसेट से पॉवर्ड स्मार्टफोन इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च होंगे। लॉन्च हुआ नया चिपसेट पुराने की की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस और 30 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है।

MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट की खूबियां

डाइमेंशन 8300 टीएसएमसी की दूसरी पीढ़ी की 4nm प्रक्रिया पर बेस्ड है, और इसमें एक ऑक्टा-कोर सीपीयू है जिसमें आर्म के वी9 सीपीयू आर्किटेक्चर पर निर्मित चार आर्म कॉर्टेक्स-ए715 कोर और चार कॉर्टेक्स-ए510 कोर शामिल हैं। इसे माली-जी615 एमसी6 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: एंड्रॉइड यूजर के लिए नए डैशबोर्ड पर काम कर रहा Google, अब एक जगह दिखाई देंगी ऐप की सारी डिटेल

एआई फीचर से लैस है नया चिपसेट

मीडियाटेक का दावा है कि डाइमेंशन 8300 फुल जेनरेटिव एआई सपोर्ट के साथ आता है, जो एकीकृत एपीयू 780 एआई प्रोसेसर से लैस है। चिपसेट वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट के साथ-साथ जीपीएस-आधारित नेविगेशन के लिए जीपीई, ग्लोनास और NavIC सपोर्ट के साथ आता है। यह चिप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट को कड़ी टक्कर देगी।

AI परफॉरमेंस में होगी 3 गुना बढ़ोतरी

यह डाइमेंशन 8300 को डेवलपर्स को इनोवेटिव एप्लिकेशन बनाने में मदद करेगा जो 10बी तक के बड़े भाषा मॉडल (LLM) का लाभ उठाना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि एपीयू 780 में फ्लैगशिप डाइमेंशन 9300 चिपसेट के समान आर्किटेक्चर है, जिससे आईएनटी और एफपी16 गणना में 2 गुना सुधार हुआ है और डाइमेंशन 8200 की तुलना में एआई परफॉरमेंस में 3.3 गुना बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक, चिप 320 मेगापिक्सल कैमरे और 5.17Gbps तक की 5G नेटवर्क डाउनलिंक स्पीड को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें: Realme C65 5G: रीयलमी जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB रैम