Move to Jagran APP

Meta Connect 2023: Meta Quest 3 से Smart Glasses तक, इवेंट में लॉन्च हुए ये खास प्रोडक्ट, यहां जानें डिटेल्स

अगर टॉप टेक कंपनियों की बात आती है तो उसमें एक नाम Meta का भी होता है। ये बदलते समय के साथ अपने सभी प्लेटफॉर्म में नए अपडेट लाता रहता है। आज फिलहाल हम इसके Meta Connect 2023 इवेंट की बात कर रहे हैं जो काफी चर्चा में रहा है। इस इवेंट में कंपनी Multi persona Chatbot स्मार्ट ग्लासेस से लेकर Ai स्टिकर तक कई बड़े लॉन्च किए है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:26 AM (IST)
Hero Image
Meta Connect 2023: Meta Quest 3 से Smart Glasses तक, इवेंट में लॉन्च हुए ये खास प्रोडक्ट, यहां जानें डिटेल्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा भारत और दुनिया भर में जानी मानी टेक कंपनियों में गिना जाता है। दुनियाभर के लोग इसको अलग-अलग सर्विसेज को इस्तेमाल करते हैं। मगर बीते कुछ महीनों में चलन में आए एआई ने सभी कंपनियों की काया पलट कर दी है और  मेटा भी इसमें किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मेटा ने अपने Meta Connect 2023 का आयोजन किया है, जो दो दिवसीय इवेंट है। कंपनी इस इवेंट क कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में मेटा के मेन ऑफिस में कर रही है। ये इवेंट इसलिए खास है क्योंकि कंपनी इसमें AI को लेकर कई घोषणा करने वाली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जेनरेटिव AI चैटबॉट का विकास

2022 के आखिरी महीनों में अचानक से Ai ने काफी सुर्खियां बढ़ोरी और उसके बाद से लगभग सभी छोटी बड़ी कंपनियों ने इसकी तरफ रूख किया है।

खासकर ChatGPT के मार्केट में आने के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी ने अपने खुद के जनरेटिव एआई को विकसित करना शुरू कर दिया।

ऐसा में मेटा कैसे पीछे रहता, इसलिए वह भी इस रेस का हिस्सा बनने में लग गया है। इसका ही नतीजा है कि कंपनी के इस खास इवेंट में मल्टी पर्सोना चैटबॉट को पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Meta ला रहा है नया AI Chatbot, अलग-अलग पर्सनालिटी में केरगा यंगस्टर्स से इटरैक्शन

मार्क जुकरवर्ग ने पहली ही दी थी जानकारी

  • कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि वे एक मल्टी पर्सोना Ai को पेश करेंगे।
  • मेटा क्वेस्ट 3 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने मल्टी-पर्सोना एआई चैटबॉट की घोषणा भी की, जिसे वे ‘एआई पर्सोना’ कहते हैं। जैसा कि हम पहले से ही जानते है कि ये चैटबॉट में युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि उनसे बात करने में आसानी हो।

मेटा एआई

  • मेटा ने अपना पहला जेनरेटिव एआई प्रोडक्ट पेश किया, जो एक एआई चैटबॉट है। यह चैटबॉट टेक्स्ट रिएक्शन और फोटो-रियलस्टिक इमेज, दोनों को जनरेट कर सकता है।
  • कंपनी के सीईओ ने कनेक्ट 2023 इवेंट में इमर्सिव मेटावर्स बनाने की अपनी प्लान पर अपडेट देते हुए इसकी जानकारी दी। जुकरबर्ग ने कंपनी का पहला कंज्यूमर के साथ काम करने वाला जेनरेटिव एआई प्रोडक्ट पेश किया।
  • जुकरबर्ग ने कहा कि इस नए इनोवेशन के साथ वो इस बात का ध्यान रखेंगे कि ये तकनीकियां हर किसी के लिए सुलभ हों। ऐसे नए प्रोडक्ट बनाना जरूरी है जो हर किसी के लिए किफायती हों।
  • इस एआई चैटबाट में लामा 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित एक कस्टम मॉडल का उपयोग किया गया है, जिसे कंपनी ने जुलाई में पब्लिक कमर्शियल उपयोग के लिए जारी किया था।
  • जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि चैटबॉट को माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन के साथ साझेदारी के माध्यम से रियल टाइम की जानकारी की जानकारी मिलेगी।
  • उन्होंने कहा कि कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बना रही है, जिसका उपयोग डेवलपर्स और आम लोग एक साथ कर सकें।
  • इसका उपयोग वे अपने कस्टम एआई बॉट बनाने के लिए कर सकते हैं, जिनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर प्रोफाइल होगी और मेटावर्स में अवतार के रूप में दिखाई देगी।

Meta Quest 3

  • कपनी ने इवेंट में मेटा के क्वेस्ट 3 को पेश किया है, जो बेहतर पासथ्रू तकनीक, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और बेहतर ग्राफिक्स वाला हेडसेट मॉडल है।
  • इस डिवाइस की फुल-कलर पासथ्रू तकनीक में पूराने मॉडल से 10 गुना अधिक पिक्सेल हैं।
  • इसमें आपको 110-डिग्री व्यू एरिया के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन XR2 Gen 2 चिप दिया गया है।
  • कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 500 डॉलर में पेश कर रही है। इसके अलावा इसमें क्वेस्ट+ वीआर की छह महीनों का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Xbox Cloud Gaming

  • कंपनी ने मेटा क्वेस्ट सॉफ्टवेयर की अगली पीढ़ी की भी घोषणा की, जिसमें Roblox को भी शामिल किया गया है।
  • यह एक वर्चुअल स्क्रीन है जो वर्चुअल और मिक्स्ड रियालिटी स्पेस में प्लोट कर सकती हैं। कंपनी इसे दिसंबर में लाने वाली है।

EMU- AI Stickers

  • Emu मेटा का मॉडल है, जो इमेज क्रिएट करने में मदद करता है, जिसमें आपको कई मजेदार चीजें मिलेगी।
  • सीधी भाषा में कहें तो यह एक जेनरेटिव एआई स्टिकर है, जो मेटा के मैसेजिंग ऐप्स पर आ रहा है।
  • यह यूजर्स को कुछ ही सेकंड में यूनिक एआई स्टिकर बनाने देगा, जिसका उपयोग आप वॉट्सऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और यहां तक कि फेसबुक स्टोरीज पर भी कर सकते हैं।

Ray-Ban Meta smart glasses

  • मेटा ने आपको अपने नए रे-बैन स्मार्ट ग्लास को पेश किया है। इसमें आपको दोनों आंखों के किनारे पर दो राउंड मॉड्यूल मिलेंगे, जिस में एक 12 मेगापिक्सेल कैमरा और एक एलईडी लाइट दी है।
  • यह आपको दूसरों रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही आप इन ग्लासेस के साथ अपने फ्रेंड्स और फॉलोवर्स के साथ लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।
  • इसमें आपको फ्रेम के कलर, स्टाइल और लेंस को बदलने के लिए 150 से अधिक डिजाइन कॉम्बिनेशन दिए गए हैं।
  • अब आप इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी कीमत 299 डॉलर से शुरू होती है। बता दें कि जल्द ही कंपनी इसमें टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने वाला फीचर भी ला रही है।
यह भी पढ़ें- Meta Connect 2023: इस दिन शुरू होगा मेटा के सबसे बड़ा इवेंट, यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम; जानें डेट