Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 1 सेकेंड में 1080p की वीडियो होगी डाउनलोड
Xiaomi ने दावा किया है कि 5जी नेटवर्क पर 2 जीबीपीएस+ डाउनलोड स्पीड दी जाएगी
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi 9 के अलावा 5G आधारित Mi Mix 3 लॉन्च किया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और X50 5G मॉडम दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि 5जी नेटवर्क पर 2 जीबीपीएस+ डाउनलोड स्पीड दी जाएगी। इसके हिसाब से यूजर 15 मिनट में 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की वीडियो एक सेकेंड में डाउनलोड कर पाएगा। इस फोन के ज्यादातर फीचर्स Mi Mix 3 वाले ही हैं।
Mi Mix 3 5G की कीमत:इस फोन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 48,300 रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन के लिए UK Three, Orange, Sunrise, Telefonica, Tim और Vodafone के साथ साझेदारी की है। बताया जा रहा है कि इस फोन की बिक्री मई महीने से मी स्टोर, मी डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए शुरू की जाएगी।
Mi Mix 3 5G के फीचर्स:
यह फोन सेरामिक बॉडी और स्लाइडर मैकनिज्म के साथ आएगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और X50 5G मॉडम से लैस है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर वाइड एंगल लेंस के साथ f/1.8 अपर्चर और सोनी आईएमएक्स363 सेंसर से लैस है। वहीं, दूसरा टेलिफोटो लेंस के साथ f/2.4 अपर्चर और सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर से लैस है। इसके अलावा ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका पहला सेंसर 24 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन और बोकेह इफेक्ट फीचर मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।यह भी पढ़ें:
Vodafone Idea ने पेश किया लंबी वैधता के साथ 547GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लानHuawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन MWC 2019 में हुआ लॉन्च, 8 इंच बड़ी डिस्प्ले समेत ये है खास
Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खास
Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खास