Move to Jagran APP

Micromax ने फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 4249 रुपये से शुरू

Bharat 5 Infinity Edition की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। वहीं, Bharat 4 Infinity Edition की बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 07:56 AM (IST)
Hero Image
Micromax ने फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 4249 रुपये से शुरू
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्मात कंपनी Micromax ने दोन नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Micromax Bharat 5 Infinity Edition और Micromax Bharat 4 Diwali Edition को कंपनी ने फेस्टिव सीजन से ठीक पहले इन दोनों फोन्स को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को एंड्रॉइड ऑरियो के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। जहां Bharat 5 Infinity Edition की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। वहीं, Bharat 4 Infinity Edition की बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी।

Micromax Bharat 5 Infinity Edition और Bharat 4 Diwali Edition में भारत में कीमत और ऑफर्स:

इस फोन की कीमत 5,899 रुपये है। वहीं, Bharat 4 Diwali Edition की कीमत 4,249 रुपये है। इन्हें ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 25 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। यह ऑफर यूजर्स को 5 रिचार्ज तक ही दिया जाएगा। हर रिचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।

Micromax Bharat 5 Infinity Edition के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 18:9 फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल ममोरी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें VoLTE और OTG सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Bharat 4 Diwali Edition के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। यह 4जी VoLTE को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफ

WhatsApp स्टेटस से कंपनी करेगी कमाई, जल्द दिखाई देंगे विज्ञापन

Honor, Vivo और Oppo ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स