₹5,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Micromax iOne, जानें फीचर्स
Micromax iOne ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इस कीमत के मुताबिक फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Go और XOLO Era 4X जैसे स्मार्टफोन्स से होगी
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 18 May 2019 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Micromax ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में iOne हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नॉच डिस्प्ले के साथ 5,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसे मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इस कीमत के मुताबिक, फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Go और XOLO Era 4X जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।
Micromax iOne के फीचर्स: इस फोन में वाइड-नॉच दी गई है। इसमें 5.45 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन Unisoc SC9863 ऑक्टा-प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन मैटे प्लास्टिक बैकपैनल के साथ आता है।अन्य Micromax स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए यूजर्स Amazon पर जा सकते हैं। यहां आप इन स्मार्टफोन्स को ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
कैमरा और बैटरी: इस फोन के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके कैमरे के साथ एडवांस्ट रियल टाइम बोकेह, टाइम लैप्स और स्लो मोशन फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Go के फीचर्स: इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी प्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का एचडीआर सेंसर मौजूद है। फोन में माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Redmi Go कम कीमत में आने वाला बेहद शानदार स्मार्टफोन है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
XOLO Era 4X के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां।यह भी पढ़ें:
OnePlus 7 Pro आज से Reliance Digital और My Jio स्टोर्स पर उपलब्ध, मिल रहे ये 3 शानदार ऑफर्स48MP कैमरा और 4020mAh बैटरी से लैस Oppo F11 आज से सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्सRealme के साथ ये कंपनियां कर रही हैं 5G स्मार्टफोन्स की तैयारी लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप