Move to Jagran APP

Microsoft Surface Laptop Go 2 भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपने नए लैपटॉप Microsoft Surface Laptop Go 2 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को कई स्टोरेज में पेश किया गया है जिनकी शुरुआती कीमत 73999 रुपये है। इसमें 12.4 इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले और 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-1135G7 CPU मिलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 04:49 PM (IST)
Hero Image
भारत में लॉन्च हुआ Microsoft Surface Laptop Go 2 PC- Microsoft
नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट Microsoft Surface Laptop Go 2 अब भारत में लॉन्च हो गया है। इसे आप कमर्शियल रीसेलर के साथ-साथ ऑनलाइन और रिटेल पार्टनर्स जैसे अमेजन और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से खरीद सकते हैं। न्यू-जेन मॉडल अपडेटेड फीचर्स देता है, और यह विंडोज 11 के साथ आता है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस लैपटॉप को हाइब्रिड लर्निंग और वर्किंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है और इसका वजन मुश्किल से 1.12 किलोग्राम है।

Microsoft Surface Laptop Go 2 की भारत में कीमत

Microsoft Surface Laptop Go 2 में कई स्टोरेज मॉडल हैं, और भारत में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है।

Microsoft एंटरप्राइज़ कस्टमर्स के लिए भी Microsoft Surface Laptop Go 2 पेश कर रहा है, जिसमें दो और मॉडल हैं।इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,090 रुपये और 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,04,590 रुपये है।

Microsoft Surface Laptop Go 2 के स्पेसिफिकेशंस

Microsoft Surface Laptop Go 2 को एल्युमीनियम एक्सटीरियर और प्लेटिनम में मेटल फिनिश के साथ बनाया गया है। इसमें 12.4 इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1,536×1,024 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-1135G7 सीपीयू से इंटीग्रेटेड Intel Iris Xe GPU के साथ आता है, जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक का SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए Microsoft Surface Laptop Go 2 में हेडफोन जैक के साथ सिंगल USB-C और USB-A पोर्ट शामिल है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6 का उपयोग कर सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 41Wh बैटरी यूनिट भी दी गई है, जो 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। इसके अलावा इस लैपटॉप में HD कैमरा, डुअल फ़ार-फील्ड स्टूडियो मिक्स और डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम के साथ ओमनीसोनिक स्पीकर शामिल हैं।