खुशखबरी! भारत में लॉन्च हो गया सबसे सस्ता 5G Smartphone, दाम 9 हजार रुपये से भी कम
अब आपको एक 5G फोन खरीदने के लिए 9 हजार रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां आप 9 हजार रुपये से कम एक दमदार 5G फोन खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों को लिए एक नया फोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। अब आपको एक 5G फोन खरीदने के लिए 9 हजार रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, आप 9 हजार रुपये से कम एक दमदार 5G फोन खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों को लिए एक नया फोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। लेकिन 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 9 हजार रुपये से भी कम हो जाएगी। आइए जल्दी से इनफिनिक्स के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
Infinix Hot 50 5G के स्पेक्स
डिस्प्ले- नया इनफिनिक्स फोन 6.7 इंच, 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
प्रोसेसर- फोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन 2.4 GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- Infinix Hot 50 5G फोन 4GB/8GB रैम ऑप्शन और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- इनफिनिक्स फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस 48MP मेन + डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।बैटरी- नया इनफिनिक्स फोन 5000mAh Lithium-ion Polymer बैटरी के साथ लाया गया था। बैटरी 18W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आती है।
Infinix Hot 50 5G की कीमत
Infinix Hot 50 5G फोन के 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है-- 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये पड़ती है।
- 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये पड़ती है।