बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Motorola का ये फोन, 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Motorola Moto E13 Price in India Motorola ने भारत में अपने एंट्री लेबल फोन Moto E13 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 7000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया गया है। Motorola के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ यूनिसोक T606 प्रोसेसर है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 08 Feb 2023 01:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने बुधवार यानी 8 फरवरी को भारत में अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto E13 को लॉन्च कर दिया है। अगर आप कम बजट में एक बेहतर बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Moto E13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपके 6.5 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto E13 के स्पेसिफिकेशंस
Moto E 13 में 6.5 इंच की HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। प्रोसेसर की बैत करें तो Moto E13 में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर है, जो 4GB तक LPDDR4x रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और माली-G57 MP1 GPU के साथ आता है। बता दें कि यह एक 4G डिवाइस है।
यह भी पढ़ें - Paytm Payments Bank ने UPI में जोड़ा RuPay Credit कार्ड, QR कोड का उपयोग कर पेमेंट करना होगा आसान
Moto E13 का कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto E13 में पीछे की तरफ 13MP का मुख्य कैमरा और 5MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। ये दोनों कैमरा यूनिट 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। यह 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा करता है।
इसके अलावा इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इस हैंडसेट के इनबिल्ट स्पीकर को डॉल्बी एटमॉस तकनीक से जोड़ा गया है।