Moto G Power 5G: लॉन्च हुआ मोटो का दमदार फोन, 5,000mAh की बैटरी के साथ फीचर्स में भी है खास
मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आज यानी 7 अप्रैल को लॉन्च किया गया। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 07 Apr 2023 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G को गुरुवार यानी 7 अप्रैल को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। नया G-सीरीज का स्मार्टफोन Moto G Power (2022) का सक्सेसर है, जो नवंबर 2021 में शुरू हुआ था।
फीचर्स की बात करें तो Moto G Power 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले है। इसके साथ ही इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी की सुविधा देता है। आइये, इसके बारे में जानते है।
Moto G Power 5G की कीमत
Moto G Power 5G के 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी लगभग 24,500 रुपये रखी गई है। यह अमेरिका में 13 अप्रैल से Motorola.com, Amazon और BestBuy के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।आने वाले महीनों में यह मेट्रो में टी-मोबाइल, स्पेक्ट्रम मोबाइल और एक्सफिनिटी वायरलेस द्वारा उपलब्ध होगा। Moto G Power 5G के आने वाले महीनों में कनाडा में लॉन्च होने की भी पुष्टि की गई है। हालांकि, हैंडसेट के भारत लॉन्च के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।
Moto G Power 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G Power 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 405ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+एलसीडी डिस्प्ले है। मोटोरोला फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।