Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Moto G52, यहां जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Moto G52 भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर करके दी थी। Moto G52 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले 5000mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जाएगा।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 02:55 PM (IST)
Hero Image
भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G55, यहां जानें डिटेल PC@ Flipkart

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Moto G52 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में लाइव होने वाला है। कंपनी ने एक टीज़र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इसका एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाया गया है। Moto G52 के भारतीय वर्जन में स्लिम बेजेल्स के साथ पोलेड पैनल होगा और ये हैंडसेट दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा।

Moto G52 की संभावित कीमत

Moto G52 को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था, जहां इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 20,600 रुपये) थी। उम्मीद की जा रही है कि भारत में डिवाइस की कीमत यूरोप की कीमत के समान ही होगी। बता दें कि कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

Moto G52 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

कहा जा रहा है कि Moto G52 के भारतीय वर्जन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस यूरोपीय वर्जन के समान ही हो सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट लिस्टिंग यह पता चला है कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले होगा। इसके अलावा मोटोरोला के स्मार्टफोन का वजन 169 ग्राम और मोटाई 7.99mm है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। Moto G52 में 6.6-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर भी मिलता है, जो एड्रेनो 610 GPU, 4GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto G52 में है 50MP प्राइमरी कैमरा

Moto G52 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इसके अलावा इसमें 30W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।