Move to Jagran APP
In-depth

50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G84, कीमत 20000 रुपये से कम

मोटोरोला ने अपने नए मिड रेंज फोन Moto G84 5G को भारत में लॉ़न्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 20000 रुपये से कम रखी गई है। बता दें कि ये डिवाइस मोटोरोला के G सीरीज का हिस्सा है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 12GB रैम और 5 मेगापिक्सल OIS कैमरा मिलता है। इसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Fri, 01 Sep 2023 12:52 PM (IST)Updated: Fri, 01 Sep 2023 12:52 PM (IST)
50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G84

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाने माने स्मार्टफोन ब्राड मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन के साथ बजट मोटो जी-सीरीज को रिफ्रेश किया है। इस फोन की कीमत की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो रही है, जो इसे मिड रेंज फोन की लिस्ट में लाता है।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 50-मेगापिक्सल OIS कैमरा, 256GB स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी और 30W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।

Moto G84 5G की कीमत

  • Moto G84 5G को सिंगल स्टोरेज यानी 12GB रैम +256GB वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है।
  • इस फोन पर कंपनी बैंक या एक्सचेंज ऑफर दे रही है , जिसके बाद इसकी कीमत घटाकर 18,999 रुपये हो जाती है।
  • इसके अलावा, मोटोरोला 399 रुपये के प्री-पेड प्लान के साथ 5,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है, जिसके लिए कंपनी ने Jio के साथ पार्टनरशिप की है।

मोटो G84 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- मोटो G84 में 10-बिट 6.5-इंच pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ DCI-P3 100 प्रतिशत कलर गैमेट मिलता है।
  • कलर आप्शन-इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें विवा मैजेंटा और मार्शमैलो ब्लू ऑप्शन में लेदर फिनिश के साथ आते हैं। वहीं मिडनाइट ब्लू वेरिएंट में ग्लास जैसा PMMA मटेरियल है।
  • प्रोसेसर- Moto G84 में आपुको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 के साथ आता है। इसे जल्द ही एंड्रॉइड 14 अपडेट मिलेगा।

  • कैमरा- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप हैं, जिसमें एक 50MP OIS कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इस रेंज के कई फोन में पीछे की तरफ कोई अतिरिक्त मैक्रो या डेप्थ कैमरा नहीं है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • बैटरी- इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, इसके बॉक्स में एक 33W चार्जर भी मिलती है।
  • अन्य फीचर्स- Moto G84 में Moto Spatial ऑडियो सपोर्ट के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं। इसमें 3डी साउंड इफेक्ट की भी सुविधा मिलती है।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.