Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Motorola Edge 50 Launched: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन, चेक करें दाम

Motorola Edge 50 Launched In India मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन की पहली सेल 8 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो फोन को फ्लिपकार्ट से चेक कर सकते हैं। फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 01 Aug 2024 12:43 PM (IST)
Hero Image
Motorola Edge 50 भारत में हो गया लॉन्च, 2 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चेक कर सकते हैं। फोन लॉन्च होने के साथ डिवाइस की कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

Motorola Edge 50 की पहली सेल

Motorola Edge 50 की पहली सेल 8 अगस्त को लाइव होगी। फोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

Motorola Edge 50 की कीमत

Motorola Edge 50 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि मोटोरोला का यह फोन बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन Axis Bank Credit Card और IDFC Bank Credit Card के साथ 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Poco M6 Plus 5G Launch: 108MP डुअल कैमरे वाला धांसू पोको फोन आज होगा लॉन्च, दमदार होगी बैटरी

Motorola Edge 50 के स्पेक्स

Octa core प्रोसेसर

मोटोरोला का नया फोन Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition के साथ आता है। फोन Octa-core (1x2.5 GHz Cortex-A710 & 3x2.36 GHz Cortex-A710 & 4x1.8 GHz Cortex-A510) Adreno 644 के साथ आता है।

pOLED Endless Edge डिस्प्ले

मोटोरोला फोन को कंपनी 6.7" pOLED Endless Edge डिस्प्ले के साथ लेकर आई है। फोन Super HD+ (2712 x 1220 | 1.5K) पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट

फोन को कंपनी 8 GB RAM | 256 GB ROM वेरिएंट में लेकर आई है। फोन LPDDR4X के साथ रैम बूस्ट और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

68W TurboPowe चार्जिंग फोन

मोटोरोला का नया फोन 5000Ah बैटरी और 68W TurboPowe चार्जिंग के साथ लाया गया है। फोन 15W Wireless Charging सपोर्ट के साथ भी लाया गया है।

50MP रियर मेन कैमरा

मोटोरोला का नया फोन 50MP रियर मेन कैमरा के साथ आता है। फोन 13MP Ultrawide angle और 10MP Telephoto कैमरे के साथ आता है। फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।