50MP कैमरा से लैस Motorola Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च, चेक करें दाम
मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Neo भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Poinciana Latte Grisaille और Nautical Blue में लेकर आई है। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। नए मोटोरोला फोन (Motorola Edge 50 Neo) की पहली सेल 24 सितंबर को होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Neo भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Poinciana, Latte, Grisaille और Nautical Blue में लेकर आई है। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से मोटोरोला के इस फोन के सारे स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
Motorola Edge 50 Neo के स्पेक्स
प्रोसेसर- मोटोरोला फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 4x Arm Cortex-A78 up to 2.5GHz, 4x Arm Cortex-A55 सीपीयू और Arm Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.4 इंच pOLED एमोलेड, LTPO, 120Hz सपोर्ट और 2800nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।रैम और स्टोरेज- नया मोटोरोला फोन 8GB LPDDR4X और RAM Boost 3.0 के साथ लाया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में आता है।
बैटरी- मोटोरोला फोन 4310mAh बैटरी, 68W TurboPower चार्जिंग और 15W Wireless Charging के साथ आता है।
कैमरा-Motorola Edge 50 Neo फोन को 50MP रियर मेन कैमरा, 13MP Ultrawide angle सेंसर, 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Vivo V40e का लॉन्च जल्द: कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री, 5500 mAh बैटरी का सपोर्टSleek, durable, and MIL-810H certified, the #MotorolaEdge50Neo shines with Sony - LYTIA™ 700C, Adaptive Stabilization, and Pantone colors. 📱✨
Launched with 8+256GB at ₹22,999/-, sale starts 24 Sep @Flipkart, https://t.co/YA8qpSXba4 & leading stores.#ReadyForAnything
— Motorola India (@motorolaindia) September 16, 2024