मोटोरोला ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G14 को लॉन्च किया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। इस फोन में साइट फिंगरप्रिंट की सुविधा मिलती है। बता दें कि इस डिवाइस को G 13 के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया गया है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 01 Aug 2023 12:59 PM (IST)
ई दिल्ली टेक डेस्क। मोटोरोला ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर Moto G14 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया मोटो G14 मोटोरोला का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस में 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है।
इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट और एक डुअल-कैमरा सेटअप है। सुरक्षा के लिए इस हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।
Moto G14 की कीमत
Moto G14 स्काई ब्लू और स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन की भारत में कीमत 9,999 रुपये है। यह डिवाइस 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आप खरीदारी करते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10% तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Moto G14 के स्पेसिफिकेशंस
Moto G14 को एंड्रॉइड 14 अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का भी वादा किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो G14 एक ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर है, जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जो स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने की अनुमति देता है। डिवाइस में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन है।
Moto G14 का कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो
G14 में डुअल-कैमरा सेटअप है। इसके कैमरा मॉड्यूल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, हैंडसेट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप C पोर्ट जैसी कई सुविधाएं हैं।