Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Moto Razr 40 Series: फ्लिप फोन Razr 40 और Razr 40 Ultra भारत में लॉन्च, इन यूजर्स को मिलेगा 7000 का डिस्काउंट

Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Launched in india मोटोरोला ने भारत में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप फोन पेश कर दिया गया है। Motorola Razr 40 Ultra को कंपनी ने 89999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा Moto Razr 40 की कीमत 59999 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 03 Jul 2023 07:13 PM (IST)
Hero Image
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Launched in india are available for purchase via Amazon India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मोटोरोला ने भारत में नया Motorola Edge 40 क्लैमशेल फोल्डेबल लॉन्च किया है। कंपनी ने Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप फोन को इंडिया में पेश कर दिया गया है।

डिवाइस में फ्लेक्स व्यू के साथ एक मिनी-कवर डिस्प्ले है, जो मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा से छोटा है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन और पीछे की तरफ लेदर फिनिश में जारी किया है।

Moto Razr 40 Series कीमत

Motorola Razr 40 Ultra को कंपनी ने 89,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा, Moto Razr 40 की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल पर की जाएगी। स्मार्टफोन पर यूजर्स को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप फोन को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो इसपर आपको 7000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Motorola Razr 40 के फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1400-निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, इस वैनिला मॉडल में 1.5-इंच OLED कवर स्क्रीन के साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। बता दें, फोन एड्रिनो जीपीयू से लैस है। स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।

Motorola Razr 40 की खासियत

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और लेजर ऑटोफोक्स सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ फोन में 13MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया है, जो 120-डिग्री एफओवी के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 32MP का कैमरा सेल्फी दिया गया है।

इस फोन में 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है। फोन 5W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए फोन में साइड फिंगर फ्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरीयो स्पीकर के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और आईपी52 रेटिंग दी गई है।

Motorola Razr 40 Ultra के फीचर्स

Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले1Hz-165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। कवर स्क्रीन की बात करें तो फोन में 3.6-इंच QuickView pOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। Motorola Razr 40 Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola Razr 40 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 108-डिग्री FOV के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3,800mAh की बैटरी गई है जो कि 30W फास्ट वायर और 5W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।