Move to Jagran APP

Motorola Razr 50 सीरीज ने ली धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम और 50MP कैमरा वाले ये फोल्डेबल फोन हैं कमाल के..

Motorola ने चीनी मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Motorola Razr 50 को लॉन्च कर दिया है जिसमें दो डिवाइस शामिल है। ये दोनों ही फोल्डेबल फोन बहुत खास फीचर्स के साथ आते हैं । इन डिवाइस में 50MP का मुख्य सेंसर 12GB रैम और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यहां हम इन दोनों डिवाइस के बारे में सबकुछ जानेंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:53 AM (IST)
Hero Image
Motorola ने लॉन्च किए अपने नए फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स और कीमत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपनी नई फोल्डेबल सीरीज स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। मोटो रेजर 50 और मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि ये दोनों ही डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं, जिसमें आपको एल्युमिनियम फ्रेम मिलता हैं।

फीचर्स की बात करें तो इनमें 6.9 इंच की इनर स्क्रीन है। मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है, जबकि मोटो रेजर 50 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर दिया गया है। दोनों मॉडल एंड्रॉयड 14 पर हैलो यूआई के साथ चलते हैं और इनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Motorola Razr 50 सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,699 यानी लगभग 66,000 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,199 यानी लगभग 74,000 रुपये तय की गई है।
  • यह डिवाइस मॉडर्न ग्रीन, पीच फज और विंटेज डेनिम कलर ऑप्शन में मिलता है।
  • मोटो रेजर 50 को भी दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 यानी लगभग 47,000 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है।
  • इसे एलीफेंट ग्रे, मून वेलवेट ब्लैक और लव ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 108MP कैमरा फोन Redmi Note 13 5G अब एक नए कलर में हुआ पेश, फटाफट चेक करें दाम

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें इसमें 4-इंच pOLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 417ppi पिक्सल डेनसिटी है।

प्रोसेसर- यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.x इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 32MP का सेल्फी शूटर है।

बैटरी- मोटोरोला ने Moto Razr 50 Ultra में 4,000mAh की बैटरी दी है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी मिलता है।

Moto Razr 50 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Moto Razr 50 में भी 6.9-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 3.6-इंच का फुल-HD+ (1,056x1,066 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है।

प्रोसेसर- इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज शामिल है।

कैमरा- इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। साथ ही इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी- मोटो रेजर 50 में 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी यूनिट है।

यह भी पढ़ें- Mac यूजर्स के लिए खुशखबरी! ChatGPT App मैक यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च