Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jio AirFiber Launched: जियो ने लॉन्च किया एयर फाइबर, एक क्लिक से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट; जानें प्लान की कीमत

Jio AirFiber Launched in India Jio AirFiber को दो वेरिएंट्स AirFiber और AirFiber Max पेश किया गया है। Jio AirFiber वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है इसमें पैरेंट कंट्रोल है और यह एक सेफ फ़ायरवॉल से लैस है। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। दोनों प्लान्स में 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 19 Sep 2023 01:55 PM (IST)
Hero Image
Jio के नई इंटरनेट डिवाइस की बुकिंग पूरे भारत में Jio की वेबसाइट पर लाइव है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर (Jio Airfiber) एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा।

कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी है। आइए आपको इसके प्लान और इंटरनेट स्पीड के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।

Jio Airfiber प्लान डिटेल 

एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स (Jio Airfiber Max) नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। कंपनी ने शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रु रखी है। वहीं 100 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 899रु रखी गई है।

दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है। जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

Jio Airfiber Max प्लान की कीमत

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं। कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 1499 रु में 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Reliance Jio AirFiber लॉन्च से पहले जियो ने लिया बड़ा फैसला, यूजर्स को नहीं मिलेगा अब ये प्रीपेड प्लान

2499 रु में 500 एमबीपीएस तक की स्पीड ग्राहक को हासिल होगी। और अगर ग्राहक को 1 जीबीपीएस की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रु खर्च करने होंगे। सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।