7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Noise की ये धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, 24 घंटे रखेगी हेल्थ पर नजर
Noise Colorfit Ultra 3 Smartwatch नॉइज ने भारत में एक नई कॉलिंग फीचर से लैस स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसकी कीमत 4499 रुपये है और यह कई कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। (फाइल फोटो नॉइज)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 29 Apr 2023 08:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के प्रमुख स्मार्टवॉच निर्माताओं में से एक नॉइज ने अल्ट्रा सीरीज में एक नई स्मार्टवॉच की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले साल के Noise Colorfit Ultra 2 के सक्सेसर के तौर पर Noise Colorfit Ultra 3 लॉन्च किया है।
ये नई स्मार्टवॉच पिछले स्मार्टवॉच की तुलना में बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 3 की कीमत 5,000 रुपये से कम है और यह भारत में अगले सप्ताह से अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइये एक नजर डालते हैं स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत पर।
Noise Colorfit Ultra 3 की कीमत
नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 3 की कीमत 4,499 रुपये है और यह कई कलर ऑप्शन और स्ट्रैप ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसकी सेल 2 मई दोपहर 12 बजे Amazon के जरिए शुरू होगी।
Noise Colorfit Ultra 3 के फीचर्स
नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 3 में 1.96 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले है, जो पिछली जेन की तुलना में 10% अधिक व्यूइंग एरिया के साथ आता है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ भी आता है। कंपनी ने 150+ वॉच फेस के साथ चार ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वॉच फेस जोड़े हैं।कलरफिट अल्ट्रा 3 मैटेलिक फिनिश और फंक्शनल क्राउन के साथ आता है, जो ऐप और मेन्यू में नेविगेट करने में मदद करता है। घड़ी जेट ब्लैक और ग्लॉसी सिल्वर मेटल स्ट्रैप ऑप्शन और क्लासिक डार्क ब्राउन, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक टैन ब्राउन लेदर स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है।