Move to Jagran APP

Amoled डिस्प्ले, 7 दिनों का बैटरी बैकअप और इन खूबियों के साथ लॉन्च हुई सस्ती Smartwatch, जानिए स्पेक्स

Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। इसमें Noise Tru Sync तकनीक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल किया गया है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर SpO2 मेजरमेंट स्लीप ट्रेकिंग स्ट्रेस मेनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रेकर प्रदान किया गया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 26 Jan 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच कम कीमत में लॉन्च हुई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप शानदार फीचर्स के साथ कम कीमत में कोई स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आपके लिए Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं। आइए इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Noise Vortex Plus के स्पेक्स

इस स्मार्टवॉच को मैश मेटल, लैदर और सिलिकॉन स्ट्रेप्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है।

लेटेस्ट स्मार्टवॉच 100 एनिमिटेड वॉच फेसस का समर्थन करती है।

इसमें Noise Tru Sync तकनीक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल किया गया है। इसमें v5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। 

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मेजरमेंट, स्लीप ट्रेकिंग, स्ट्रेस मेनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रेकर प्रदान किया गया है।

इसमें स्पोर्ट उत्साही लोगों के लिए अनेकों स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसमें जो बैटरी दी गई है वह 7 दिनों तक का बैकअप देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 vs OnePlus 12R: परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सहित फीचर्स के मामले में कौन सा फोन बेहतर, जानिए डिटेल

पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए स्मार्टवॉच इसे आईपी 68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है।

कीमत और उपलब्धता

Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच कई कलर ऑप्शन और अनेकों स्ट्रेप्स दिए गए हैं। इसमें विंटेज ब्राउन, जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, सिल्वर ग्रे और रोज़ पिंक शामिल हैं। इसके लिए 31 जनवरी से सेल शुरू होने वाली है। इसे अमेजन और gonoise.com से लिया जा सकेगा। इसे 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें- Infinix ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार Smartphone, 5000 mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज सहित ये हैं खूबियां