Nokia 106 (2018) भारत में 1299 रुपये में हुआ लॉन्च, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
Nokia 106 (2018) को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Flipkart पर उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर भी लिस्ट कर दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 04 Jan 2019 09:20 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD Global कंपनी Nokia ब्रांड के फोन बनाती है। पिछले साल Nokia के कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। अब कंपनी ने 2019 शुरू होते ही एक फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Nokia 106 (2018) है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Flipkart पर उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर भी लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 1,299 रुपये है। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर JioPhone से होगी।
Nokia 106 (2018):इस फोन को Flipkart और Amazon पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ज्यादा कीमत पर लिस्ट किया गया है। Flipkart पर Nokia 106 (2018) को 1,309 रुपये तो वहीं Amazon पर इसे 1,500 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन केवल डार्क ग्रे कलर वरिएंट में ही खरीदा जा सकेगा। इस फोन को खरीदने के लिए यूजर्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर यूजर्स अमेजन पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें ईएमआई पर 5 फीसद और डेबिट कार्ड ईएमआई पर 10 फीसद की छूट दी जाएगी।
फ्लिपकार्ट:
अमेजन:
Nokia 106 (2018) के फीचर्स:इस फोन में नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेट्रिस जैसे ट्राय एंड बाय गेम्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। साथ ही फोन में क्लासिक Snake Xenzia गेम भी मौजूद है। इसमें 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 160x120 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर और 4 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 एमबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कंपनी ने दावा किय है कि फोन में 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर किए जा सकते हैं।
यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसके साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसके अलावा एफएम रेडियो और एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई हैं।JioPhone के फीचर्स:
इसकी कीमत 1,500 रुपये है। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।यह भी पढ़ें:
Vivo Nex A ड्यूल स्क्रीन एडिशन 8GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च, TENAA पर किया गया स्पॉटVivo NEX की कीमत में हुई 5000 रुपये की कटौती, OnePlus 6T से होगी टक्कर
नए JioPhone यूजर्स को 6 महीने तक मिलेगा फ्री डाटा, जानें कैसे