Move to Jagran APP

Nokia 106 फीचर फोन नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक के टॉक टाइम देने में सक्षम है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 11:31 AM (IST)
Nokia 106 फीचर फोन नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD Global नोकिया ब्रांड के फोन्स बनाती है। एंड्रॉइड आधारित स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद कंपनी ने Nokia 106 (2018) फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पुराने Nokia 106 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसे 2013 में लॉन्च किया गया था। Nokia 106 (2018) को फिलहाल रूसी मार्केट में पेश किया गया है। इसे भारत में कब तक उतारा जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक के टॉक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी ने Nokia 230 फीचर फोन के 2 कलर वेरिएंट भी पेश किए हैं। 

Nokia 106 (2018) की कीमत:

रूसी मार्केट में Nokia 106 (2018) की कीमत 1590 रूबल यानी करीब 1,700 रुपये है। यह केवल एक कलर वेरिएंट डार्क ग्रे में पेश किया गया है। पुराने Nokia 106 की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 1,399 रुपये थी। इसे ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया था।

Nokia 106 (2018) के फीचर्स:

इस फोन में नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेट्रिस जैसे ट्राय एंड बाय गेम्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। साथ ही फोन में क्लासिक Snake Xenzia गेम भी मौजूद है। इसमें 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 160x120 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर और 4 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 एमबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कंपनी ने दावा किय है कि फोन में 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर किए जा सकते हैं।

यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसके साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसके अलावा एफएम रेडियो और एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई हैं।

Nokia 230:

इस फोन को लाइट ग्रे और डार्क ब्लू दो नए कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन सीरीज 30 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 2 एमपी का रियर और 2 एमपी का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे माइक्रो यूएसबी कनेक्टर से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें 16 एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन GPRS और ओपेरा मिनी को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे

Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉप

अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव