Move to Jagran APP

10,399 रुपये में Nokia 2.4 भारत में लॉन्च, Jio यूजर को मिल रहा 3,550 रुपये का फायदा, 4,500mAh बैटरी और ड्यूल कैमरे के साथ आता है फोन

फोन को 26 नवंबर 2020 से Nokia की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। 26 नवंबर दोपहर 12 बजे से 4 दिसंबर सुबह 11 बजे तक खरीददारी करने वाले शुरुआती 100 ग्राहक 007 स्पेशल एडिशन बॉटल कैप और मेटल कीचैन मुफ्त में हासिल कर पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 26 Nov 2020 01:31 PM (IST)
Hero Image
यह Nokia 2.4 स्मार्टफोन की ऑफिशियल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क. HMD Global कंपनी ने भारत में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Nokia 2.4 लॉन्च कर दिया है। यह फोन Dusk, Fjord और Charcoal कलर ऑप्शन में आएगा। फोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,399 रुपये है। Nokia 2.4 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को 26 नवंबर 2020 से Nokia वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। 26 नवंबर दोपहर 12 बजे से 4 दिसंबर सुबह 11 बजे के दौरान फोन खरीदने वाले शुरुआती 100 ग्राहकों को 007 स्पेशल एडिशन बॉटल, कैप और मेटल कीचैन मुफ्त में दी जाएगी। 

ऑफर 

Nokia 2.4 स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart और रिटेल आउटलेट पर 4 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। Nokia 2.4 स्मार्टफोन की खरीद पर Jio ग्राहक 3,550 रुपये के बेनिफिट्स का फायदा उठा सकेंगे। इसमें 2000 रुपये कैशबैक, 349 रुपये और 1,550 रुपये के प्री-पेड वाउंचर शामिल रहेंगे। यह ऑफर मौजूदा Jio ग्राहकों पर भी लागू होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Nokia 2.4 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1600/720 पिक्सल होगा। जबकि आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। फोन एंड्राइड 10 और एंड्राइड 11 Ready पर काम करेगा। फोन में MediaTek Helio P22 का सपोर्ट मिलेगा। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Nokia 2.4 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। वही दूसरा 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 होगा।  फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर Nokia 2.4 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलेगा