इन-बिल्ड UPI 123PAY के साथ आए Nokia के दो फीचर फोन, एक हफ्ते की बैटरी लाइफ और कीमत 1500 रुपये से भी कम
Nokia ने भारत में अपने दो नए फीचर्स फोन्स की घोषणा की है। इससे नोकिया 105 और 106 4G शामिल है। कंपनी ने इन फोन में इन बिल्ड UPI 123PAY की सुविधा के साथ 1 हफ्ते तक की बैटरी लाइफ दी है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 18 May 2023 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD ग्लोबल की कंपनी Nokia ने आज अपने नए Nokia 105 2023 और Nokia 106 फीचर फोन को लॉन्च किया है। इन फोन के साथ कंपनी अपने बाजार-अग्रणी फीचर फोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। इसमें आपको UPI का एक्सेस मिलता है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन के बिना भी सुरक्षित और निर्बाध रूप से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने में सक्षम बनाता है।
क्या है UPI 123PAY
UPI 123PAY फीचर फोन यूजर्स के लिए NPCI का इंस्टेंट पैमेंट सिस्टम है, जिससे वे सुरक्षित तरीके से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान सेवा का उपयोग कर सकते हैं। UPI 123PAY से फीचर फोन यूजर चार तकनीकी विकल्पों जैसे IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करने, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल-आधारित प्रक्रिया और निकटता ध्वनि-आधारित भुगतान के आधार पर कई लेनदेन करने में सक्षम होंगे।
डिजाइन
Nokia 106 4G में मजबूत बॉड़ी है। कंपनी ने इसके हर बटन पर काफी काम किया है, जिससे इसको अंधेरे में भी डायल करना और टेक्स्ट करना आसान हो जाता है।इसका IPS डिस्प्ले तकनीक बेहतर व्यूइंग एंगल और कलर रिप्रोडक्शन की सुविधा देती है, भले ही आप टेक्स्टिंग, ब्राउजिंग या गेमिंग कर रहे हों।