Nokia G60 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Nokia का ये दमदार फोन, यहां जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia G60 5G launch नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia G60 5G को लॉन्च कर दिया है। ये डुअल-सिम स्मार्टफोन हैजो eSIM तकनीक को सपोर्ट करता है।आज से यह फोन आधिकारिक नोकिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 29999 रुपये रखी गई है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 01:57 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। HDM Global के Nokia ब्रांड ने भारत में Nokia G60 5G नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है, जो धीरे-धीरे चुनिंदा 5G सर्किल्स में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इसके अलावा, Nokia G60 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर शामिल है।
Nokia G60 5G की भारत में कीमत
Nokia G60 5G एक डुअल-सिम के साथ eSIM तकनीक को सपोर्ट करता है। यह भारत में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आधिकारिक नोकिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है कि एक सीमित अवधि तक इसपर आपको 3,599 रुपये के फ्री नोकिया वायर्ड बड्स मिलेंगे। Nokia G60 5G ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में अपलब्ध है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Google Assistant: मेल की आवाज में भी मिलती है वॉयस असिस्टेंट की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं शुरू
Nokia G60 5G के स्पेसिफिकेशंस
लुक और डिजाइन की बात करें तो Nokia G60 5G में पारंपरिक लुक के बजाय एक फ्लैट-बॉडी डिज़ाइन है, और अब यह हल्का सा iPhone 12 सीरीज जैसा दिखता है। Nokia G60 बड़े 6.5-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन (1080x2400 पिक्सल), 400nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।